व्यक्ति ने पांच साल की बेटी को बुरी तरह से पीटा, सिगरेट से दागा; मामला दर्ज

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative common

शिकायतकर्ता के साथ एक महिला पुलिस अधिकारी राजेशराम के घर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जब पुलिस ने बच्ची को विश्वास में लिया तो उसने बताया कि उसके पिता ने उसे इसलिए पीटा क्योंकि वह सो नहीं रही थी।

मुंबई पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ अपनी पांच साल की बेटी की बेरहमी से पिटाई करने और उसे सिगरेट से दागने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे एक वीडियो भेजा था जिसमें आरोपी राजेशराम उर्फ भगवान अपनी बेटी के साथ क्रूरता करता हुआ दिखाई दे रहा था।

मानखुर्द थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो में आरोपी अपनी बेटी को पीटता और उसके गालों को सिगरेट से दागता हुआ दिखाई दे रहा था। शिकायतकर्ता पुलिस के पास पहुंची और पुलिस को वीडियो दिखाया।

शिकायतकर्ता के साथ एक महिला पुलिस अधिकारी राजेशराम के घर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जब पुलिस ने बच्ची को विश्वास में लिया तो उसने बताया कि उसके पिता ने उसे इसलिए पीटा क्योंकि वह सो नहीं रही थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़