आंध्र के पश्चिमी गोदावरी में व्यक्ति ने मां और भाई की चाकू मारकर हत्या की

stabbed
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद श्रीनिवास ने पुलिस को फोन किया और अपराध स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।

एक व्यक्ति ने कहासुनी होने के बाद अपनी मां और छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी जी श्रीनिवास (38) ने रविवार देर रात पश्चिम गोदावरी जिले में घर में अपनी मां महालक्ष्मी (60) और भाई रवि तेजा (33) पर हमला किया।

एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, श्रीनिवास ने अपनी मां और छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि श्रीनिवास का आरोप है कि उसकी मां हमेशा उसके छोटे भाई का समर्थन करती थी।

पुलिस ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद श्रीनिवास ने पुलिस को फोन किया और अपराध स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़