मनीष सिसोदिया ने जीएसटी को लेकर जेटली की सराहना की

[email protected] । Oct 25 2016 11:00AM

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जीएसटी विधेयक को लेकर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की यह कहते हुए प्रशंसा की कि आप सरकार देश में कर सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए ‘उनकी’ आभारी है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जीएसटी विधेयक को लेकर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की यह कहते हुए प्रशंसा की कि आप सरकार देश में कर सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए ‘उनकी’ आभारी है। यहां जीएसटी पर एक संगोष्ठी में सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार नए कर सुधारों की समर्थक है, बशर्ते वे सुधार ‘व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं करें।’ उन्होंने कहा, ''हमें जीएसटी लाने के लिए केन्द्र सरकार और जेटली जी को बधाई देनी चाहिए। मेरे विचार से, जिन सरकारों ने दुनियाभर में जीएसटी को लागू किया है, वे (कुछ तबकों में) अलोकप्रिय रही हैं।’’ 

सिसोदिया ने कहा कि जीएसटी उन वर्गों के बीच ‘अलोकप्रिय’ बन जाता है जिन्हें करों की एक व्यवस्था से दूसरी व्यवस्था में जाते समय समायोजन करना पड़ता है। लेकिन यह (जीएसटी) कुल मिलाकर जनता के लिए लाभप्रद है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़