मनीष सिसोदिया ने राकेश अस्थाना को बताया पीएम का ब्रह्मास्त्र, कहा- हम डरने वाले नहीं

Manish Sisodia
अंकित सिंह । Aug 21 2021 3:31PM

मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी का स्टैंड यह है कि हम ईमानदारी से काम करते रहेंगे, प्रधानमंत्री जिसे भेजना चाहे भेज लें, हमारे खिलाफ जो जांच कराना चाहे करा लें लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने दावा किया कि सूत्रों से पता चला है है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने ईडी, सीबीआई और दिल्ली पुलिस को छापेमारी और 15 लोगों के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं ताकि आने वाले चुनाव में इन्हें बर्बाद किया जा सके। सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री इसके लिए अपने ब्रह्मास्त्र राकेश अस्थाना का इस्तेमाल कर रहे हैं। जाहिर सी बात है कि भाजपा आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से डर रही है। लेकिन वह फिर भी असफल होंगे।

मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी का स्टैंड यह है कि हम ईमानदारी से काम करते रहेंगे, प्रधानमंत्री जिसे भेजना चाहे भेज लें, हमारे खिलाफ जो जांच कराना चाहे करा लें लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि इससे पहले सीबीआई ने कई जांच किए लेकिन क्या मिला? उन्होंने दावा किया कि 21 विधायकों के खिलाफ कई तरह के मुकदमे दर्ज किए गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेडरूम तक पुलिस को भेज दिया गया लेकिन कुछ नहीं मिला।

All the updates here:

अन्य न्यूज़