मनीष तिवारी का दावा, मोदी सरकार में देश दिवालिया हो गया है

Manish Tiwari

मोहाली नगर निकाय चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुये तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार पर अब 18 लाख करोड़ रुपये का कर्ज हो गया है।

मोहाली। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने यहां शुक्रवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार के अधीन देश दिवालिया हो गया है और इसकी छवि को सामाजिक, राजनैतिक एवं अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर बट्टा लगा है। मोहाली नगर निकाय चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुये तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार पर अब 18 लाख करोड़ रुपये का कर्ज हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: वंशवाद के सवाल पर बोले राहुल, मेरे परिवार से 30-35 वर्ष पहले बना था प्रधानमंत्री

नगर निकाय के चुनाव 14 फरवरी को होने वाले हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘देश की अर्थव्यवस्था पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान हर साल आठ फीसदी की दर से बढ़ रही थी, जो अब गिर कर शून्य के नीचे 7.7 प्रतिशत पर पहुंच गयी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने देश को दिवालिया बनाकर सामाजिक, राजनीतिक एवं अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर इसकी छवि को बट्टा लगाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़