जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोविड स्थिति की समीक्षा की

Manoj Sinha
प्रतिरूप फोटो

कोविड कार्यबल के सदस्यों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक में स्थिति की समीक्षा करते हुए उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘हमें संक्रमण के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए।’’

जम्मू|  जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को केंद्र शासित क्षेत्र में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की और जिलों के प्रशासन को तैयारी मजबूत रखने तथा स्वास्थ्य दलों को सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। सिन्हा ने यह भी कहा कि कोविड ‘वॉर रूम’ को तत्काल सक्रिय किया जाए ताकि सभी हेल्पलाइन को चालू किया जा सके।

कोविड कार्यबल के सदस्यों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक में स्थिति की समीक्षा करते हुए उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘हमें संक्रमण के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए।’’

प्रवक्ता ने कहा कि सिन्हा ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि जरूरतमंद लोगों को कोविड किट और अन्य प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए समन्वय सुनिश्चित किया जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़