कार्तिक कुमार के इस्तीफे को लेकर सुशील मोदी ने कसा तंज, बोले- यह तो पहला विकेट था ऐसे कई विकेट गिरेंगे

Sushil Modi
ANI Image

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने पटना में कहा कि कार्तिक कुमार को कल देर रात इस्तीफा देना पड़ा। ये वही कार्तिक हैं जिन पर हत्या की नीयत से अपहरण के मामले में गिरफ़्तारी का वारंट था आत्मसमर्पण करने के बजाय उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली। यह तो पहला विकेट था ऐसे कई विकेट गिरेंगे।

पटना। बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होकर सरकार का गठन करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन पर हमलावर है। इसी कड़ी में बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिक कुमार को लेकर इशारों-इशारों में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई विकेट गिरेंगे। दरअसल, मंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही कार्तिक कुमार विवादों में घिरे रहे, ऐसे में उन्होंने बुधवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

इसे भी पढ़ें: Bihar: गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिक सिंह ने मंत्रीपद से दिया इस्तीफा, बुधवार को ही बदला गया था विभाग 

बिहार सरकार के गिरेंगे कई विकेट

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा सांसद सुशील मोदी ने पटना में कहा कि कार्तिक कुमार को कल देर रात इस्तीफा देना पड़ा। ये वही कार्तिक हैं जिन पर हत्या की नीयत से अपहरण के मामले में गिरफ़्तारी का वारंट था आत्मसमर्पण करने के बजाय उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली। यह तो पहला विकेट था ऐसे कई विकेट गिरेंगे।

इसे भी पढ़ें: देश के सभी लोग परेशान, बिहार में KCR की हुंकार, बोले- बीजेपी सरकार को करना है देश से बाहर 

क्या है पूरा मामला ?

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार में 16 अगस्त को कार्तिक कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली थी और उन्हें विधि मंत्री बनाया गया था लेकिन बाद में उनका विभाग बदलते हुए उन्हें गन्ना उद्योग की जिम्मेदारी दे दी थी। हालांकि कार्तिक कुमार ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद कार्तिक कुमार ने नाराजगी की खबरों का खंडन करते हुए पार्टी के प्रति एकजुटता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी या अपने नेता के प्रति उनकी कोई नाराजगी नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़