गलवान में शहीद हुए जवान को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा गैलेंट्री सम्मान

Republic Day
अभिनय आकाश । Jan 11 2021 8:06PM

26 जनवरी के अवसर पर गलवान संघर्ष में शहीद हुए कर्नल बी संतोष बाबू और अन्य जवानों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया जा सकता है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गलवान हिंसक संघर्ष में अद्मय साहस दिखाने वाले कर्नल संतोष बाबू के अलावा कुछ अन्य जवानों को सम्मानित किए जाने की उम्मीद है।

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले वर्ष जून के महीने में हुए खूनी संघर्ष में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुए सैनिकों को गणतंत्र दिवस के दौरान सम्मानित किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी के अवसर पर गलवान संघर्ष में शहीद हुए कर्नल बी संतोष बाबू और अन्य जवानों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया जा सकता है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गलवान हिंसक संघर्ष में अद्मय साहस दिखाने वाले कर्नल संतोष बाबू के अलावा कुछ अन्य जवानों को सम्मानित किए जाने की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: चीन के साथ सीमा पर गतिरोध के बीच लद्दाख पहुंचे सीडीएस रावत, सुरक्षा स्थिति की करेंगे समीक्षा

लद्दाख में जून के महीने में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे। 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में कर्नल संतोष बाबू शहीद हो गए थे। कर्नल संतोष बाबू बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग अफसर थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़