Martyrs' Day: दिल्ली उच्च न्यायालय में दो मिनट का मौन रखा गया

Delhi High Court
ANI

अदालत में मौजूद सभी लोगों ने पूर्वाह्न 11 बजे मौन रखा और कोर्ट मास्टर द्वारा मौन समाप्त करने की घोषणा किए जाने तक कार्यवाही स्थगित रही। 30 जनवरी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है और इसे शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों की स्मृति में शुक्रवार को दो मिनट का मौन रखा। मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय की अदालत में ‘कोर्ट मास्टर’ ने कहा, ‘‘सभी से अनुरोध है कि भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वालों की स्मृति में कृपया खड़े होकर दो मिनट का मौन रखें।’’

अदालत में मौजूद सभी लोगों ने पूर्वाह्न 11 बजे मौन रखा और कोर्ट मास्टर द्वारा मौन समाप्त करने की घोषणा किए जाने तक कार्यवाही स्थगित रही। 30 जनवरी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है और इसे शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। महात्मा गांधी की 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़