Thane Cafe Fire | ठाणे में रिहायशी इमारत के कैफे में लगी भीषण आग, 35 का सुरक्षित रेस्क्यू

Massive fire
ANI
रेनू तिवारी । Aug 14 2025 9:34AM

ठाणे के कलवा में एक आवासीय इमारत के भूतल पर स्थित पारसिक कैफे में तड़के आग लग गई, जिसके बाद 35 निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और दमकल विभाग ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया, लेकिन कैफे को भारी नुकसान हुआ।

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बेहद खतरनाक हादसा हुआ है। एक रिहायशी इलातके के कैफे में भीषण आग लग गयी और सेकड़ों लोग इस आग में फंस गये। आग पर काबू पाने का काम तेजी से हुआ औकर आग से अभी तक 35 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अभी और भी इस बारे में जानकारी आना बाकी है लेकिन अब तक की अपडेट के अनुसार- 

बहुमंजिला आवासीय इमारत में स्थित कैफे में लगी आग

ठाणे शहर में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में स्थित कैफे में बृहस्पतिवार तड़के आग लग गई, जिसके बाद 35 लोगों को इमारत से बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: Savarkar Defamation Case | राहुल गांधी पर झूठी गवाही का आरोप, सावरकर मानहानि केस में नई मुसीबत

किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि आग कलवा (पश्चिम) के खारेगांव में छह मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित ‘पारसिक कैफे’ में लगी।

आग लगने की सूचना तड़के चार बजकर 58 मिनट पर दी 

अधिकारी ने बताया कि कैफे के मालिक ने आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को आग लगने की सूचना तड़के चार बजकर 58 मिनट पर दी। यह कैफे कलवा इलाके के पारसिक नगर स्थित चंद्रभागा पार्क परिसर में 1,000 वर्ग फुट में फैला है। इस इमारत के परिसर में एक अन्य ‘विंग’ भी है जिसमें लोग रहते हैं और जब आग लगी तब वहां लोग सो रहे थे।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, पुलिस ने तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग में रोका, केदारनाथ यात्रा तीन दिनों के लिए रुकी

 कैफे में काफी नुकसान हुआ

तडवी ने कहा, ‘‘ ‘चंद्रभागा पार्क बी विंग’ के सभी निवासियों को सुरक्षा कारणों से अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मचारियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।’’ उन्होंने बताया कि आग से कैफे में काफी नुकसान हुआ और उसमें रखी मेज, कुर्सियां, फ्रिज, अलमारियां एवं रसोई का अन्य सामान नष्ट हो गया।

अधिकारी ने बताया कि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह छह बजकर 25 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़