कमलनाथ को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, दिल्ली में होने वाली बैठक में होगा इसका निर्णय

kamal nath
सुयश भट्ट । Jul 14 2021 5:12PM

कमलनाथ पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हैं और गुरुवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी मुलाकात हो सकती है। कमलनाथ को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की सुगबुगाहट लंबे समय से चल रही है।

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय नेतृत्व कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: अलग-अलग पार्टियों में जाकर पार्टियों को खराब ना करें सिद्धू, अपनी पार्टी बना लें: अनिल विज 

बता दें कि कमलनाथ पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हैं और गुरुवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी मुलाकात हो सकती है। कमलनाथ को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की सुगबुगाहट लंबे समय से चल रही है। वहीं बुधवार को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में इसे लेकर निर्णय लिया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, राहुल-प्रियंका से की थी मुलाकात 

वहीं कमल नाथ के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के सवाल पर अजय माकन ने कहा कि ऐसे बड़े मामलों पर आलाकमान निर्णय लेता है। कांग्रेस कार्य समिति इसका फैसला करेगी। उन्होंने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो भी फैसला लिया जाएगा आप सभी हो पता चल जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़