मायावती ने केंद्र से कहा, आंदोलनरत किसानों से वार्ता कर समस्या का हल निकाले
अंकित सिंह । May 25 2021 2:19PM
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने ट्वीट में कहा कि तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर देश के किसान कोरोना महामारी के इस अति-विपदा काल में भी लगातार आंदोलित हैं।
लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। बुधवार यानी कि 26 मई को किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने वाले है। किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। इन सबके बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार से नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत करने को कहा है। मायावती ने कहा कि बातचीत के जरिए ही समस्या का हल निकल सकेगा।
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने ट्वीट में कहा कि तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर देश के किसान कोरोना महामारी के इस अति-विपदा काल में भी लगातार आंदोलित हैं। आन्दोलन के 6 महीने पूरे होने पर कल 26 मई को उनके देशव्यापी ’विरोध दिवस’ को बसपा का समर्थन। केंद्र को भी इनके प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा देश के किसानों के प्रति केंद्र का रवैया अभी तक अधिकतर टकराव का ही रहने से उत्पन्न गतिरोध के कारण खासकर दिल्ली के पड़ोसी राज्यों आदि में स्थिति तनावपूर्ण है। आन्दोलित किसानों से वार्ता करने और इनकी समस्या का हल निकालने की केन्द्र सरकार से बसपा की पुनः अपील है।2. देश के किसानों के प्रति केन्द्र का रवैया अभी तक अधिकतर टकराव का ही रहने से उत्पन्न गतिरोध के कारण खासकर दिल्ली के पड़ोसीे राज्यों आदि में स्थिति काफी तनावपूर्ण है। आन्दोलित किसानों से वार्ता करके व इनकी समस्या का हल निकालने की केन्द्र सरकार से बीएसपी की पुनः अपील। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) May 25, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़