8-10 जुलाई तक सुलझेगा पंजाब का विवाद, सिद्धू को दिल्ली बुलाकर होगी बात

Navjot Singh Sidhu

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद जानकारी दी कि हमने नवजोत सिंह सिद्धू के मुद्दों का संज्ञान लिया है, बाकी मामला संगठन से संबंधित है।

नयी दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में घमासान जारी है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने राहुल गांधी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद सुनील जाखड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच में किसी भी तरह संघर्ष नहीं है। जबकि तीन सदस्यीय समिति में शामिल हरीश रावत ने कहा कि हमने नवजोत सिंह सिद्धू के मुद्दों का संज्ञान लिया है। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह जारी, आगामी चुनाव में कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा ? पार्टी सांसद ने दिया यह जवाब 

दरअसल पंजाब कांग्रेस की समस्याओं के समाधान के लिए आलाकमान ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था। जिससे मंगलवार को अमरिंदर सिंह ने मुलाकात की और पंजाब की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। फिलहाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस मामले को सुलझाने में जुटे हुए हैं।

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद जानकारी दी कि हमने नवजोत सिंह सिद्धू के मुद्दों का संज्ञान लिया है, बाकी मामला संगठन से संबंधित है। संगठनात्मक राजनीतिक सवालों के लिए समिति ने रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को दे दी है। 8-10 जुलाई तक कांग्रेस अध्यक्ष का निर्णय आ जाएगा। इस बीच मीडियाकर्मियों ने हरीश रावत से नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली बुलाए जाने से जुड़ा हुआ सवाल किया। जिस पर उन्होंने हां कहते हुए जवाब दिया।

इसे भी पढ़ें: सिद्धू से घमासान, बार-बार दिल्ली बुलाए जाने से परेशान, कैप्टन कर सकते हैं अलग पार्टी बनाने का ऐलान? 

वहीं, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि मैं नहीं मानता कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कोई संघर्ष है। यह चिंतन कई मुद्दों को लेकर चल रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब की अंतरआत्मा को जो सबसे बड़ा शूल की तरह चुभ रहा है वो मसला है गुरूग्रंथ साहब को चिथड़े-चिथड़े करके फाड़े जाने का और निहत्थे अनुआयियों पर गोली चलाकर उनका कत्ल किया जाना। उनके कातिल आज पंजाब में घूम रहे हैं। ये कांग्रेस को और पंजाब को विचलित कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़