अयोध्या के 14 कोसी परिक्रमा में बंद हो मांस मदिरा की दुकानें, संत परमहंस दास ने की मांग

Meat liquor shops should be closed in 14 Kosi Parikrama of Ayodhya
सत्य प्रकाश । Nov 11 2021 5:01PM

राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या के सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए संत परमहंस दास ने जिलाधिकारी से की मुलाकात कहा, राम नगरी की सांस्कृतिक और परंपरा को बचाने के लिए मांस मदिरा की दुकानें बंद हो।

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा के अंतर्गत पड़ने वाली 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के अंदर मांस मदिरा की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर संत परमहंस दास ने अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार से मुलाकात की। और आगाह किया कि अयोध्या के संस्कृति और परंपरा की रक्षा करने के लिए प्रतिबंध लगाया जाना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: BJP के केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा, विपक्ष कर रहा संस्कारो को सीखने की कोशिश

अयोध्या राम घाट क्षेत्र स्थित तपस्वी छावनी मंदिर के संत परमहंस दास पिछले कई महीनों से अयोध्या की पंचकोशी और 14 कोसी परिक्रमा के अंतर्गत मांस मदिरा पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर प्रयासरत हैं। तो वही कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन भी कर चुके हैं। साथ ही इसके लिए महामहिम राष्ट्रपति को पत्र भी लिखा था। लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हो सका । इसको लेकर संत परमहंस दास ने आज एक बार फिर अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा है। जिस पर जल्द कार्रवाई की बात कही गई।

इसे भी पढ़ें: भाजपा एमएलसी संजय निषाद के प्रभु श्रीराम पर अमर्यादित बयान से संत नाराज, कानूनी कार्यवाही की मांग की

महंत परमहंस दास ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम की भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है ऐसे में लाखों भक्त अयोध्या रहा है। और मांस मदिरा की बिक्री के कारण दूर व्यवस्थाएं फैल रही हैं। और आने वाले भक्तों भी इससे आहत हो रहे हैं। देश दुनिया में अयोध्या की पवित्रता को लेकर गलत संदेश न पहुंचे । इसलिए अयोध्या के 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के अंतर्गत मांस और मदिरा की दुकानों पर रोक लगाई जानी चाहिए। इसके लिए आज जिलाधिकारी से मुलाकात कर मांग की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जल्द ही इस कार्रवाई को पूरा कर लिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़