राफेल पर राहुल गांधी के खिलाफ मीनाक्षी ने दाखिल की याचिका

meenakshi-lekhi-files-contempt-case-against-rahul-gandhi
अभिनय आकाश । Apr 12 2019 11:51AM

सुप्रीम कोर्ट ने मीनाक्षी लेखी की अवमानना याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई के लिए हामी भरी।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की नेता व नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दाखिल की है। राफेल मामले में उच्चतम न्यायालय के हाल के फैसले पर टिप्पणी के लिए राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर करते हुए लेखी ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्‍होंने 'चौकीदार चोर है' के अपने बयान को सुप्रीम कोर्ट के बयान की तरह प्रस्तुत किया।

इसे भी पढ़ें: मोदी को डर है कि राफेल घोटाले की जांच में जेल नहीं चले जाएं: राहुल गांधी

गौरतलब है कि 10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील मामले पर सरकार को नया आदेश जारी किया था। भाजपा सांसद के अनुसार राहुल ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में चौकीदार को चोर कहा है, जबकि कोर्ट का फैसला महज गोपनीय दस्तावेजों को सुनवाई के लिए मंजूर करने के लिए ही था।  उच्चतम न्यायालय ने लेखी की अवमानना याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई के लिए हामी भरी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़