मेरठ : दीपोत्सव को लेकर सजने लगे बाजार ,लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों की माँग बड़ी

दीपोत्सव को लेकर सजने लगे बाजार
राजीव शर्मा । Oct 30 2021 4:14PM

दीपोत्सव को लेकर खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ती जा रही है। माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की रंग-बिरंगी छोटी बड़ी मूर्तियां, कमल और गुलाब की आकृति वाले लाल, नीले, पीले हरे और गुलाबी दीपक,आर्टिफिशियल फूल और फूलों की लडिय़ां, सुगंधित मोमबत्ती और एक से बढ़कर एक डिजाइनर कैंडल स्टैंड इन दिनों बाजार की रौनक बढ़ा रहे हैं।

मेरठ, दीपोत्सव की तैयारियां हर जगह जोरों पर हैं। वैसे तो शहर के सभी बाज़ारो में रौनक दिखाई देने लगी है लेकिन मेरठ के सदर बाजार के शिव चौक का नजारा इस समय देखते ही बन रहा है। यहां खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ती जा रही है। माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की रंग-बिरंगी छोटी बड़ी मूर्तियां, कमल और गुलाब की आकृति वाले लाल, नीले, पीले हरे और गुलाबी दीपक,आर्टिफिशियल फूल और फूलों की लडिय़ां, सुगंधित मोमबत्ती और एक से बढ़कर एक डिजाइनर कैंडल स्टैंड इन दिनों बाजार की रौनक बढ़ा रहे हैं। 

बाजार में प्रवेश करते ही आर्टिफिशियल गुलाब, कमल, बेला, चमेली और गेंदे के फूल बाजार की रौनक में चार चांद लगा रहे हैं। इन्हीं के बीच चमकते सुनहरे कैंडल लैंप जिन्हें देखे बिना आगे बढऩा आसान नहीं है। वहीं शारदा रोड बाजार, बेगमपुल मार्केट, लालकुर्ती का बाजार और सेंट्रल मार्केट में भी खरीदारी की भीड़ देर रात तक उमड़ रही हैं।

घर सजाने के लिए बाजार में इस समय आर्टिफिशियल फूल और फूलों की लडिय़ों की भरमार है। सिंपल से लेकर मैचिंग फूलों की लडिय़ों में भले ही खुशबू न हो पर सुंदरता में यह बिल्कुल प्राकृतिक फूलों जैसे ही हैं। जिन्हें देखकर खरीदे बिना खुद को रोक पाना मुश्किल है। सदर बाजार स्थित आर्टिफिशियल फूल विक्रेता सम्मन बताते हैं कि फूलों की 12 लड़ी का सेट 600 से 1000 रुपये तक है। इसमें इस बार मैचिंग लड़ी की मांग अधिक हैं।

गोल्डन कलर के आकर्षक लैंप खरीदने के लिए किसी खास दुकान में जाने की जरूरत नहीं है। ये जगह-जगह फेरी लगाने वाले विक्रेता के पास आसानी से मिल जाएंगे। कई साइज और डिजाइन में बने इन लैंप को एक बार देखे बिना कोई आगे नहीं बढ़ सकता र्हैं। इसके अलावा सदर और आबूलेन बाजार में आकर्षक रंग-बिरंगी घंटियां, वाल हैंगिंग, तोते और मोर वाली राजस्थानी घंटियां भी चारों ओर छाई हुई हैं।

थापर नगर स्थित पॉपुलर मूर्ति केंद्र के मूर्तिकार पवन प्रजापति का कहना है कि दीपक लैंप के अलावा अब माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों की बिक्री भी शुरू हो गई है। वहीं सदर बाजार स्थित मूर्ति विक्रेता अंजनी कुमार का कहना है कि दीपावली पूजा के लिए लोग छोटी मूर्तियां खरीद रहे हैं। वहीं इस बार कोलकाता की मूर्तियों की भी मांग है। इनकी खासियत इनकी बनावट और रंग है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़