मेरठ : एक बार फिर त्यौहार पर महंगाई मार , फिर बढ़े गैस और पेट्रोल के रेट

मेरठ : एक बार फिर त्यौहार पर महंगाई मार
राजीव शर्मा । Oct 28 2021 10:35AM

दीपावली से पहले पेट्रोल व सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी ने वाहन स्वामियों को बड़ा झटका दिया है। सीएनजी में 2.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल की कीमत ने 106 का आंकड़ा पार कर लिया है।तो वही कमर्शियल सिलेंडर में 266 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है।

मेरठ,  दीपावली से पहले पेट्रोल व सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी ने वाहन स्वामियों को बड़ा झटका दिया है। कोरोना के बाद अब महंगाई की मार से सब परेशान हैं। 2020 के मुकाबले इस दिवाली रसोई गैस, पेट्रोल, सीएनजी के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। घरेलू रसोई गैस सिलिंडर पर बीते 351 दिन में 305 रुपये बढ़े हैं। कॉमर्शियल रसोई गैस के दामों तो सोमवार को ही 266 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ने का असर भी नाश्ते से डिनर तक पर पड़ने वाला है।

एक बार फिर सीएनजी में 2.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल की कीमत ने 106 का आंकड़ा पार कर लिया है। अब पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 106.23 रुपये हो गई है। डीजल भी उसी रफ्तार से भाव खा रहा है। डीजल की कीमत अब 98.55 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में बढ़ोतरी ने वाहन स्वामियों की चिता बढ़ा दी है। पेट्रोल की जगह लोग गाड़ियों को सीएनजी से चलाने का विकल्प चुन रहे हैं लेकिन अब जिस तरह से सीएनजी के दाम ने भी मुंह खोला है। इस तरह की बढ़ोतरी से सार्वजनिक परिवहन में किराया वृद्धि के साथ खाद्य उत्पादों की कीमतों में भी उछाल आएगा।

एलपीजी में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है। कमर्शियल गैस सिलेंडर में 266 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इससे 19 किग्रा का गैस सिलेंडर 1725 के स्थान पर 1992 का हो गया है। पांच किग्रा का कमर्शियल सिलेंडर पहले 532 का था अब यह 589 रुपये का हो गया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत फिलहाल कुछ सप्ताह से स्थिर है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दीपावली के बाद इसकी भी कीमत बढ़ेगी।

प्राइवेट जॉब करने वाले पी एल शर्मा रोड निवासी संजय हंस बताते हैं कि पहले औसतन एक हजार रुपये के पेट्रोल में एक सप्ताह कार चल जाती थी। अब चार दिन ही काम चल पाता है। बेगमबाग कॉलोनी निवासी गृहिणी राधिका हांडा कहती हैं कि रसोई गैस सिलिंडर की महंगाई ने घर का बजट ही बिगाड़ दिया है। दीपावली पर 14 नवंबर 2020 में घरेलू गैस रसोई गैस सिलिंडर 305.50 रुपये का था जो इस बार 897.50 पैसे का मिल रहा है।

रेस्टोरेंट संचालक बाबर मियां बताते हैं कि रोजाना दो कॉमर्शियल सिलिंडर की खपत है। एक साल में 835 रुपये बढ़े हैं। इससे रोजाना 1675 रुपये ज्यादा की मार पड़ रही है। ग्राहकों के लिए तत्काल रेट नहीं बढ़ा सकते। मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पिंकी चिन्योटी कहते हैं कि डीजल के दाम में एक साल में करीब 26 रुपये बढ़े हैं। इसका असर पूरे कारोबार पर पड़ा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़