मेरठ: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में सौतेला पिता गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आरोपी को पीड़िता के परिवार की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ ‘पॉक्सो’ अधिनियम (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने मेरठ शहर के रेलवे रोड क्षेत्र में 50 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी 13 वर्षीय सौतेली बेटी से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रेलवे रोड थाना क्षेत्र में रहने वाले आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि आरोपी को पीड़िता के परिवार की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ ‘पॉक्सो’ अधिनियम (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़