मंगलुरु में मेस्कॉम इंजीनियर 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया

bribe
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

लोकायुक्त कार्यालय ने शनिवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार सहायक कार्यकारी अभियंता अशोक पुजारी उनके घर पर बिजली कनेक्शन लगाने को लेकर लगभग दो महीने से उसे परेशान कर रहे थे।

कर्नाटक में लोकायुक्त पुलिस ने ‘मंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी कंपनी (मेस्कॉम)’ के एक सहायक कार्यकारी अभियंता को कथित तौर पर 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त कार्यालय ने शनिवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार सहायक कार्यकारी अभियंता अशोक पुजारी उनके घर पर बिजली कनेक्शन लगाने को लेकर लगभग दो महीने से उसे परेशान कर रहे थे।

बयान के अनुसार पुजारी ने बिजली कनेक्शन के सिलसिले में 20,000 रुपये रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने इस मामले की सूचना उडुपी स्थित लोकायुक्त पुलिस थाने को दी।

बयान के अनुसार शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और पुजारी को ब्रह्मवारा ‘मेस्कॉम’ कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़