म्हस्के ने राउत पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया

 Sanjay Raut
ANI

राउत ने रविवार को केंद्र सरकार की ओलाचना करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के साथ ऐसे समय समझौता करने पर सहमत हुई, जब पड़ोसी देश को सबक सिखाने का मौका था।

शिवसेना नेता नरेश म्हस्के ने सोमवार को राज्यसभा सदस्य संजय राउत के खिलाफ भारतीय सेना के बारे में गलत सूचना फैलाने और ऑपरेशन सिंदूर पर संदेह जताने के लिए जांच की मांग की।

उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना (उबाठा) के नेता राउत ‘‘पाकिस्तान की भाषा’’ बोल रहे हैं। ठाणे से सांसद म्हस्के ने कहा, ‘‘भारतीय सेना देश की है, किसी राजनीतिक दल की नहीं। यह हर नागरिक के पूर्ण विश्वास की हकदार है।’’

राउत ने रविवार को केंद्र सरकार की ओलाचना करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के साथ ऐसे समय समझौता करने पर सहमत हुई, जब पड़ोसी देश को सबक सिखाने का मौका था। उन्होंने दावा किया कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर और गुजरात के कुछ उद्योगपतियों को बचाने के लिए किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़