प्रवासी कामगारों को आश्वस्त करने की जरूरत है कि समाज उनके साथ है: भैय्याजी जोशी

Suresh Bhaiyyaji Joshi

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक बयान में कहा कि दिहाड़ी मजदूरों की स्थिति थोड़ी गंभीर है और भरोसे की कमी तथा असुरक्षा के कारण उन्होंने अपने घरों की ओर जाने की कोशिश की।

नयी दिल्ली। आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी ने कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें आश्वस्त किए जाने की जरूरत है कि समाज उनके साथ है और उनकी जरूरतों का खयाल रखा जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक बयान में कहा कि दिहाड़ी मजदूरों की स्थिति थोड़ी गंभीर है और भरोसे की कमी तथा असुरक्षा के कारण उन्होंने अपने घरों की ओर जाने की कोशिश की। कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सरकार द्वारा 25 मार्च से 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों से हजारों हजार मजदूर पैदल ही अपने अपने गृह राज्य के लिए निकल गए। 

इसे भी पढ़ें: Lockdown के 9वें दिन डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों पर बढ़े हमले, केंद्र ने बढ़ाई सख्ती 

मौजूदा हालात में मजदूरों के पलायन के गंभीर नतीजे को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें फिर से आश्वस्त किए जाने की जरूरत है कि समाज उनके साथ है और वह जहां भी रहेंगे उनकी जरूरतों का खयाल रखा जाएगा।’’ जोशी ने कहा कि इन दिहाड़ी मजदूरों के बीच विश्वास बनाए जाने के वास्ते काम करने की जरूरत है।

 इसे भी देखें : #Coronavirus से लड़ाई में Modi को फेल कराने की साजिश तहत उड़ाई जा रही हैं अफवाहें

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़