दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे, वायु गुणवत्ता खराब रही

delhi weather
ANI

अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और मौसम विभाग ने सुबह के समय धुंध छाए रहने तथा बाद में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है।

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह लगातार दूसरे दिन ‘खराब श्रेणी’ में रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 210 दर्ज किया गया। दिल्ली में मंगलवार को एक्यूआई 201 दर्ज किया गया था।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और मौसम विभाग ने सुबह के समय धुंध छाए रहने तथा बाद में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है।

आईएमडी के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 89 प्रतिशत थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़