विधायकों का आरोप- तबादलों के लिए मंत्री मांगते हैं रिश्वत, सिंधिया भी खुलकर मैदान में आए

ministers-demand-bribe-for-transfer-of-mla-charges-jyotiraditya-scindia-also-openly-came-to-the-ground
दिनेश शुक्ल । Sep 5 2019 5:41PM

कांग्रेस के गोहद विधायक रणवीर जाटव ने सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह पर खुद अवैध उत्खनन करवाने और जिले के दूसरे विधायकों को बदनाम करने के आरोप भी लगाया। विधायक रणवीर जाटव ने कहा कि अकेले तुलसी सिलावट नहीं डॉक्टर गोविंद सिंह भी परिवार के साथ अवैध उत्खनन करा रहे हैं उन्होंने इसकी सीबीआई जांच करवाने की मांग भी की।

मध्यप्रदेश कांग्रेस में मंत्री नेताओं के बीच मचे आपसी बवाल के बीच अब विधायकों ने मंत्रियों पर तबादले मैं रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं ग्वालियर चंबल क्षेत्र की गोहद विधानसभा सीट से विधायक रणवीर जाटव और अंबाह विधानसभा सीट से विधायक कमलेश जाटव ने अपने ही सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर तबादला करवाने के लिए अप्रत्यक्ष रूप से रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया है। इन दोनों विधायकों ने अपने बयान में कहा कि तुलसी सिलावट अपने बेटे के माध्यम से तबादला कराने के एवज में रिश्वत की मांग करते हैं। बताया जाता है कि यह दोनों विधायक सिंधिया समर्थक माने जाते हैं और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के ही कट्टर समर्थकों में से एक हैं।

इसे भी पढ़ें: दिग्विजय ही चला रहे हैं मध्य प्रदेश सरकार, सिंधिया की राह कभी आसान नहीं होने देंगे

कांग्रेस के गोहद विधायक रणवीर जाटव ने  सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह पर खुद अवैध उत्खनन करवाने और जिले के दूसरे विधायकों को बदनाम करने के आरोप भी लगाया। विधायक रणवीर जाटव ने कहा कि अकेले तुलसी सिलावट नहीं डॉक्टर गोविंद सिंह भी परिवार के साथ अवैध उत्खनन करा रहे हैं उन्होंने इसकी सीबीआई जांच करवाने की मांग भी की।

इसे भी पढ़ें: दिग्विजय के मंत्री बेटे ने कहा, कमलनाथ ही हैं MP कांग्रेस के इकलौते पावर सेंटर

इस बीच कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहां है कि सरकार में किसी का हस्तक्षेप ना हो सरकार को स्वतंत्र होकर काम करना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार खुद के आधार और दम पर चलना चाहिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्री उमंग सिंगार के आरोपों पर कहा कि उमंग सिगार की बात को सुनना चाहिए और चूंकि आरोप गंभीर हैं इनकी जांच भी होना चाहिए। साथ ही सिंधिया ने दोनों पक्षों को बैठाकर सलाह मशवरा करने की बात भी कही।

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में 15 साल बाद बड़ी मुश्किल से सरकार बनी है। विकास और प्रगति को लेकर सरकार से लोगों की आशाएं और अभिलाषाएं हैं। सरकार में हस्तक्षेप के मामले पर जब ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की मीडिया मुझसे कुछ ना कुछ बुलवाना चाहती है लेकिन मैं कुछ नहीं बोलूंगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़