मुंबई मोनोरेल में मोबाइल फोन में लगी आग, यात्री सुरक्षित

Mumbai Monorail
ANI

प्रभावित ट्रेन की सुरक्षा जांच की जा रही है और यात्रियों को उनकी यात्रा जारी रखने के लिए सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया है।” मुंबई में 19.74 किलोमीटर लंबी मोनोरेल देश की पहली मोनोरेल प्रणाली है।

मुंबई में बुधवार को मोनोरेल में एक यात्री के मोबाइल फोन में आग लग गई, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ‘महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (एमएमएमओसीएल) के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर जीटीबी नगर स्टेशन पर हुई।

मोबाइल फोन में आग लगने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।एमएमएमओसीएल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और अग्नि सुरक्षा प्रक्रियाओं को तुरंत लागू किया गया।

प्रभावित ट्रेन की सुरक्षा जांच की जा रही है और यात्रियों को उनकी यात्रा जारी रखने के लिए सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया है।” मुंबई में 19.74 किलोमीटर लंबी मोनोरेल देश की पहली मोनोरेल प्रणाली है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़