मोदी ने शिगेरू इशिबा को जापान के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने पर बधाई दी

Shigeru Ishiba
@JPN-PMO

भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने और साथ ही भारत-प्रशांत और उससे परे शांति व समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को शिगेरू इशिबा को जापान के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने पर बधाई दी। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा को हार्दिक बधाई। मैं भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने और साथ ही भारत-प्रशांत और उससे परे शांति व समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।’’

जापान की संसद ने सत्तारूढ़ ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ के प्रमुख शिगेरु इशिबा को पिछले दिनों औपचारिक रूप से देश का नया प्रधानमंत्री चुना। इससे पहले उन्हें शुक्रवार को ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ का नेता चुना गया था ताकि वह फुमियो किशिदा की जगह ले सकें। फुमियो किशिदा के उनकी सरकार के घोटालों से घिरने के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था ताकि उनकी पार्टी को नया नेता मिल सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़