KCR की बेटी ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, बोलीं- मोदी है तो मुश्किल है, GDP पाताल में है महंगाई आसमान में...

Kavitha Kalvakuntla
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

केसीआर की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता भी विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ चुके हैं। ऐसे में केसीआर की बेटी कविता ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। इसका वीडियो उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा किया है। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुश्किल है।

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी कविता ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुश्किल है, जीडीपी पाताल में है महंगाई आसमान में... दरअसल, तेलंगाना में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई हैं और तमाम राजनीतिक पार्टियां तेलंगाना की जनता को लुभाने में जुटी हुई है। हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना का दौरा किया था। 

इसे भी पढ़ें: टीआरएस ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की 

PM मोदी पर बरसीं कविता

केसीआर की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता भी विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ चुके हैं। ऐसे में केसीआर की बेटी कविता ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। इसका वीडियो उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा किया है। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुश्किल है, जीडीपी पाताल में है महंगाई आसमान में... पेट्रोल गैस सिलेंडर डीजल के दाम आसमान पर है और आमदनी पाताल मैं है, क्योंकि मोदी है तो मुश्किल है...

उन्होंने कहा कि मोदी है तो सिलेंडर का दाम 1000 रुपए के ऊपर, पेट्रोल का दाम 120 से ऊपर, डीजल का दाम 105 के ऊपर है। तेल, नमक, दाल महंगा है। लोग कैसे जिएंगे ? सांसद साहब अमेरिका में जाकर आप यह तमाम बातें बताओ, साधारण सी झूठ-मूत बात मत बोलो। रूपए की कीमत पाताल में है लेकिन बेरोजगारी आसमान में है। मोदी है तो मुश्किल है।

केसीआर ने सपा प्रमुख से की मुलाकात

एक तरफ जहां केसीआर की बेटी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रही हैं। वहीं दूसरी ओर केसीआर ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की और देश में चल रहे विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। आपको ज्ञात होगा कि कुछ वक्त पहले तीसरे मोर्चा की बनाने की कवायद के चलते केसीआर ने महाराष्ट्र की यात्रा की थी और अब उन्होंने बकायदा राजनीतिक, मीडिया और आर्थिक विशेषज्ञों से मुलाकात की योजना बनाई है। 

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना को बंगाल बनाना चाहते हैं चंद्रशेखर राव, अमित शाह की चुनौती- चुनाव कल करा दो, भाजपा तैयार है

इस योजना के तहत केसीआर 22 मई की दोपहर को चंडीगढ़ रवाना होंगे। जहां पर वो उन 600 किसानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे जिन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाई थी। वित्तीय सहायता के रूप में वह प्रत्येक परिवार को तीन लाख रुपये वितरित करेंगे। इसके बाद केसीआर 26 मई को पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा से मिलेंगे और फिर 29 और 30 मई को पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़