अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाढ़ की स्थिति से चिंतित हैं मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में बाढ़ की स्थिति को लेकर आज गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि उनका कार्यालय सहायता मुहैया कराने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश स्थित अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाढ़ की स्थिति को लेकर आज गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि उनका कार्यालय सहायता मुहैया कराने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘वाराणसी में बाढ़ की स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हूं। प्रधानमंत्री कार्यालय स्थिति पर नजदीकी नजर रखे हुए हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ सम्पर्क में है।’’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘एनडीआरएफ टीमें राहत एवं बचाव कार्य के लिए वाराणसी में मौजूद हैं। सांसद कार्यालय सभी तरह की सहायता मुहैया कराने के लिए पूरे समय काम कर रहा है।’’ खबरों के अनुसार वाराणसी के आसपास के क्षेत्रों में पानी का स्तर एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की दर से बढ़ रहा है और मंगलवार शाम तक पानी के स्तर में एक दिन में 15 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी देखी गई। वाराणसी में जलजमाव होने की खबरें हैं।
अन्य न्यूज़