EVM मामले में मोदी को मिला नीतीश का साथ, कहा- लोगों के मताधिकार को मिली मजबूती

modi-meets-nitish-in-evm-case-said-strengthened-people-s-franchise
[email protected] । Jan 23 2019 7:34PM

नीतीश ने कहा कि पहले बैलेट पेपर से जिस तरह से बोगस मतदान होता था, बूथ कब्जा होता था ईवीएम के आने और वीवीपैट सिस्टम की शुरूआत के साथ इन सब चीजों में सुधार हुआ है।

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने ईवीएम हैक किये जाने संबंधी विवाद के बीच बुधवार को कहा कि ईवीएम बिल्कुल ठीक है और इसने लोगों के मत देने के अधिकार को और मजबूत किया है। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर पटना में आयोजित एक समारोह के बाद पत्रकारों द्वारा ईवीएम से चुनाव कराये जाने से संबंधित पूछे गये एक सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि ईवीएम पर उनका रुख बिल्कुल साफ है। ईवीएम बिल्कुल ठीक है, जब वीवीपैट की व्यवस्था हर बूथ पर होगी तो कोई समस्या नहीं होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जो बातें कही जा रही हैं, हम उससे सहमत नहीं है। मेरे हिसाब से ईवीएम ने लोगों के मत देने के अधिकार को और मजबूत किया है।’’ नीतीश ने कहा कि पहले बैलेट पेपर से जिस तरह से बोगस मतदान होता था, बूथ कब्जा होता था ईवीएम के आने और वीवीपैट सिस्टम की शुरूआत के साथ इन सब चीजों में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि मतदान पर्ची का वितरण हर घर में होना चाहिये और प्रत्येक परिवार से उसकी प्राप्ति का प्रमाण भी लेना चाहिये ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो। 

 

यह भी पढ़ें: आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दस प्रतिशत आरक्षण देगी राजस्थान सरकार: गहलोत

उल्लेखनीय है कि साइबर विशेषज्ञ सैयद शुजा ने सोमवार को लंदन में प्रेस वार्ता के दौरान आरोप लगाया था कि ईवीएम को कथित तौर पर हैक करके भाजपा 2014 का लोकसभा चुनाव जीत गई थी। ईवीएम पर कांग्रेस द्वारा जांच की मांग पर मुख्यमंत्री ने पूछा कि यह व्यवस्था किनके कार्यकाल के दौरान आई थी? 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़