मोदी -मर्केल की मुलाकात में वैश्विक मुद्दों पर हुई बातचीत

Modi-Merkel talks on global issues
[email protected] । Apr 21 2018 2:17PM

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक को बेहतरीन बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनके साथ द्विपक्षीय सहयोग और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई।

बर्लिन। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक को बेहतरीन बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनके साथ द्विपक्षीय सहयोग और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। मोदी ब्रिटेन की यात्रा समाप्त करने के बाद जर्मनी की संक्षिप्त यात्रा पर बर्लिन पहुंचे । प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन में राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों (चोगम) की बैठक के अलावा दुनिया के दूसरे नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लिया था। मोदी के तीन देशों के दौरे का यह तीसरा और अंतिम चरण है। जर्मनी से पहले वह ब्रिटेन और स्वीडन गए थे।

मोदी ने ट्वीट किया, चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक बेहतरीन रही। हमने भारत- जर्मनी सहयोग के साथ - साथ वैश्विक मुद्दों से संबंधित कई मसलों पर चर्चा की। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया,दोस्ती को और मजबूत करते हुए। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने द्विपक्षीय बैठक से पहले प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। भारतीय अधिकारियों के अनुसार यात्रा उच्च स्तरीय आदान - प्रदान की गति को बनाए रखने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता दर्शाती है। यूरोपियन यूनियन ब्लॉक में जर्मनी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। पिछले माह जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर स्टेनमियर भी भारत आए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़