मोदी का बलिया दौरा एक मई को, बांटेंगे मुफ्त गैस कनेक्शन

[email protected] । Apr 11 2016 2:03PM

मोदी एक मई को जियालों की धरती बलिया आकर गरीब लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित करेंगे। इसके जरिये प्रदेश के आसन्न चुनाव में भाजपा के प्रचार अभियान का शंखनाद भी होगा।

बलिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी एक मई को जियालों की धरती बलिया आकर गरीब लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित करेंगे। इसके जरिये प्रदेश के आसन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार अभियान का शंखनाद भी होगा। भाजपा सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने मोदी के दौरे की पुष्टि करते हुए आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री का बलिया आने का कार्यक्रम हाल में केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा के घर पर आयोजित एक जलसे में तय हुआ था। बलिया स्वतंत्रता संग्राम का प्रमुख केन्द्र रहा है और मोदी पहली बार इस धरती पर कदम रखेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अपने बलिया दौरे के दौरान गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले (बीपीएल) नये उपभोक्ताओं को मुफ्त गैस कनेक्शन के कागज वितरित करेंगे। कुशवाहा ने कहा कि मोदी बलिया में रैली भी करेंगे, जिसके जरिये प्रदेश में अगले साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा के प्रचार अभियान का शंखनाद होगा।

इस बीच, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की एक गैस एजेंसी के प्रबन्धक दीपक कुमार ने बताया कि कम्पनी की तरफ से आये ई-मेल के जरिये उन्हें जानकारी दी गयी है कि प्रधानमंत्री मोदी आगामी एक मई को 2500 बीपीएल महिला उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन प्रदान करेंगे। कम्पनी ने सभी वितरकों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने को कहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़