ट्रंप ने जब राष्ट्र के पिता कहा तब मोदी को आपत्ति जतानी चाहिए थी: सिद्धरमैया

modi-should-have-objected-when-trump-said-father-of-nation-says-siddaramaiah
[email protected] । Oct 3 2019 8:35AM

कर्नाटक में कांग्रेस ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर यहां स्थित अपने कार्यालय से फ्रीडम पार्क तक एक ‘सद्भावना मार्च’ निकाला। सिद्धरमैया, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडू राव और वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर ने मार्च में हिस्सा लिया।

बेंगलुरू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्र के पिता कहे जाने पर बुधवार को आपत्ति जतायी और कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपाति ‘अनभिज्ञ’ हैं और उन्हें महात्मा गांधी के बारे में जानने का प्रयास करना चाहिए। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने यहां गांधी जयंती पर एक कार्यक्रम में कहा कि यदि मोदी ‘देशभक्त’ हैं तो उन्हें ट्रंप द्वारा गांधी की जगह उन्हें (मोदी) राष्ट्र का पिता बताने पर तत्काल आपत्ति दर्ज करानी चाहिए थी। 

सिद्धरमैया ने कहा कि नरेंद्र मोदी और ट्रंप के बीच अधिक अंतर नहीं है। उन्होंने (ट्रंप) उन्हें (मोदी) राष्ट्र का पिता कहा। मेरा मानना है कि ट्रंप अनभिज्ञ हैं...उन्हें महात्मा गांधी के बारे में जानने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें (ट्रंप को) कम से कम गांधी के बारे में (पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक) ओबामा से पूछ लेना चाहिए था..यदि नरेंद्र मोदी देशभक्त हैं, तो उन्हें वहां ट्रंप के सामने आपत्ति जतानी चाहिए थी।’’ ट्रंप ने गत सप्ताह न्यूयार्क में मोदी की प्रशंसा की थी जब दोनों नेता मिले थे। 

इसे भी पढ़ें: शाह के बयान पर ममता का पलटवार, कहा- बंगाल में काम नहीं करेगी विभाजनकारी राजनीति

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था, ‘‘मुझे याद है कि भारत पहले काफी अस्थिर था। वहां काफी मतभेद थे, लेकिन वह (मोदी) सभी को साथ लेकर आए। जैसे कि एक पिता करते हैं। शायद वह ‘फादर ऑफ इंडिया  (भारत के पिता) हैं।’’ इस टिप्पणी पर भारत में कई विपक्षी दलों ने आपत्ति दर्ज करायी। कर्नाटक में कांग्रेस ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर यहां स्थित अपने कार्यालय से फ्रीडम पार्क तक एक ‘सद्भावना मार्च’ निकाला। सिद्धरमैया, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडू राव और वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर ने मार्च में हिस्सा लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़