कश्मीर के हालात पर लोकसभा में बयान दें मोदी: कांग्रेस
शून्यकाल के दौरान सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कश्मीर के हालात पर चुप्पी तोड़ी है और सदन के बाहर बयान दिया है।
कांग्रेस ने आज लोकसभा में मांग की कि कश्मीर के हालात पर प्रधानमंत्री को सदन में बयान देकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। शून्यकाल के दौरान सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कश्मीर के हालात पर चुप्पी तोड़ी है और सदन के बाहर बयान दिया है। अच्छा होता वह सदन के अंदर कश्मीर की स्थिति पर बयान देते। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री को सदन में बयान देकर स्थिति बतानी चाहिए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के आलीराजपुर में जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए कहा था, ‘‘कश्मीर, हमारे देश हिन्दुस्तान का स्वर्ग है। कश्मीर जाना हर देशवासी का सपना होता है। पूरा हिन्दुस्तान कश्मीर को प्यार करता है। लेकिन कुछ मुट्ठीभर गुमराह हुए लोग कश्मीर की महान परम्परा को कहीं न कहीं ठेस पहुंचा रहे हैं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘एक तरफ हम हैं जो विकास के मार्ग पर अपनी समस्याओं और कठिनाइयों को दूर कर आगे बढ़ने के लिये का रास्ता खोज रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वे लोग हैं जिन्हें विकास पच नहीं रहा और वे सिर्फ विनाश का रास्ता पकड़ कर बैठे हैं।’’ खड़गे ने लोकसभा में ऐसे समय यह विषय उठाया जब राज्यसभा में कश्मीर के हालात पर चर्चा हो रही है।
अन्य न्यूज़