द्विपक्षीय वार्ता के बाद मोदी-ट्रंप का साझा बयान, भारत-अमेरिका संबंध नए मुकाम पर पहुंचे

modi-trump-shared-statement-after-bilateral-talks-indo-us-relations-new-ground
अभिनय आकाश । Feb 25 2020 1:29PM

पीएम मोदी ने कहा कि तेल और गैस के लिए अमेरिका भारत का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है। पिछले 4 वर्षों में हमारा कुल एनर्जी व्यापार करीब 20 बिलियन डॉलर रहा है। जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा भारत में मेरा न भूलने वाला स्वागत हुआ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एक संयुक्त प्रेस बयान जारी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 8 महीनों में मेरे और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच यह पाँचवीं मुलाकात है। कल मोटेरा में राष्ट्रपति ट्रम्प का अभूतपूर्व और ऐतिहासिक स्वागत हमेशा रखा जाएगा। राष्ट्रपति ट्रम्प और उनके डेलीगेशन का भारत में एक बार फिर हार्दिक स्वागत है। मुझे विशेष ख़ुशी है की इस यात्रा पर वो अपने परिवार के साथ आए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि तेल और गैस के लिए अमेरिका भारत का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है। पिछले 4 वर्षों में हमारा कुल एनर्जी व्यापार करीब 20 बिलियन डॉलर रहा है। जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने  कहा भारत में मेरा न भूलने वाला स्वागत हुआ। मैं महात्मा गांधी के आश्रम गया और राजघाट जाकर श्रद्धांजलि दी। ट्रंप ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ाई के लिए सहमत हैं। 3 अरब डालर के रक्षा सौदे पर सहमति बनी है। 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के दौरे के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा भारत विद्रोही तत्त्वों की साजिश

बता दें कि हैदराबाद हाउस में मोदी-ट्रंप की द्विपक्षीय वार्ता के बाद साझा बयान जारी होने से पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य नेता मौजूद रहे, वहीं अमेरिका की ओर से डोनाल्ड ट्रंप कैबिनेट के सदस्य मौजूद रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़