Monsoon Session: सरकार Manipur पर चर्चा को तैयार, Piyush Goyal बोले- विपक्ष ने संसद नहीं चलने देने का मन बनाया

piyush goyal
ANI
अंकित सिंह । Jul 20 2023 12:48PM

अपने बयान में पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष के रवैये को देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि उन्होंने संसद नहीं चलने देने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा यहां तक ​​कि जब सरकार ने स्पष्ट किया कि हम मणिपुर की घटनाओं पर चर्चा के लिए तैयार हैं, तब भी कांग्रेस और अन्य विपक्ष ने सदन की कार्यवाही बाधित की और नियमों के अनुसार चर्चा नहीं होने दी।

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। पहले दिन ही मणिपुर को लेकर विपक्षी दलों का हंगामा देखने को मिला। दूसरी ओर सरकार का दावा है कि वह सभी मामलों पर चर्चा को तैयार है। सरकार मणिपुर पर भी चर्चा करना चाहती हैं। हालांकि विपक्षी दलों के हंगामे की वजह से दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा। इन सब के बीच राज्यसभा में सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि विपक्ष संसद को नहीं चलने देने का मन बना चुका है। 

इसे भी पढ़ें: Monsoon Session: Parliament में Sonia Gandhi से उनकी सीट पर जाकर मिले PM मोदी, पूछा हाल-चाल

पीयूष गोयल ने क्या कहा

अपने बयान में पीयूष गोयल ने कहा कि आज सदन की कार्रवाई और व्यापार सलाहकार समिति की बैठक में विपक्ष का रवैया देखकर ये स्पष्ट हो जाता है कि वो मन बनाकर आए थे कि सदन की कार्रवाई नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि शायद उनको परेशानी है कि प.बंगाल में जिस प्रकार से हिंसा की घटनाएं हुई हैं और छत्तीसगढ़ व राजस्थान में नारी शक्ति का बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियां हैं ऐसे में सरकार ने जब स्पष्ट कर दिया कि हम मणिपुर की घटनाओं पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं उसके बावजूद कांग्रेस और बाकि विपक्षी दल सदन की कार्रवाई को रोका। ये स्पष्ट करता है कि विपक्ष सदन की कार्रवाई को चलने नहीं देना चाहती है। हाल ही में निधन हुए सदन के सदस्यों के सम्मान में लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं, मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामे के बीच राज्यसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

इसे भी पढ़ें: Monsoon Session में इन 31 विधेयकों को किया जाएगा पेश, Delhi Ordinance Bill पर संग्राम तय, UCC का जिक्र नहीं

राज्यसभा में हंगामा

मणिपुर हिंसा पर राज्यसभा में हंगामा हो गया है। सदन में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि मणिपुर में "मानवता मर गई है"। राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि मणिपुर की घटना को लेकर प्रधानमंत्री ने चुप्पी तोड़ी जो अच्छी बात है लेकिन मणिपुर में अब तक जो हुआ, जो लूट मची, मणिपुर जल रहा था, इतनी बर्बरता हुई थी तब प्रधानमंत्री ने चुप्पी क्यों साधी हुई थी? गृह मंत्री चुप क्यों थे? इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री ने अपना बयान दिया वे पहले क्यों चुप थे। वे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। हमारे देश में इस तरह की घटना घटित होना शर्म की बात है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़