कोरोना के चलते मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र स्थगित

Madhya Pradesh Assembly
दिनेश शुक्ल । Jul 17 2020 12:25PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया सभी दलों की सहमति से यह निर्णय लिया गया है। कोरोना महामारी को लेकर सरकार चिंतित है और प्रदेश विधानसभा में इन परिस्थितियों में सुचारू रूप से सदन की कार्यवाही संचालित करना उचित नहीं था इसलिए यह निर्णय लिया गया।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का 20 से 24 जुलाई तक चलने वाला मानसून सत्र स्थगित हो गया है। मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। जिसमें यह फैसाल लिया गया कि 20 जुलाई से शुरू होने वाले आगामी विधानसभा सत्र को स्थगित कर दिया जाए। सर्वदलीय बैठक में पहुँचे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना की स्थिति के विषय में बताते हुए सतर्कता बरतने को कहा। जिसके बाद सभी राजनैतिक दलों ने विधानसभा के सत्र को स्थगित करने का निर्णय किया गया। 

इसे भी पढ़ें: गुना किसान मारपीट मामले में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर जाँच समिति गठित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया सभी दलों की सहमति से यह निर्णय लिया गया है। कोरोना महामारी को लेकर सरकार चिंतित है और प्रदेश विधानसभा में इन परिस्थितियों में सुचारू रूप से सदन की कार्यवाही संचालित करना उचित नहीं था इसलिए यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि राज्यपाल महोदय को सर्वदलीय बैठक का निर्णय बताते हुए विधानसभा को स्थगित करने का अनुरोध भेजेंगे। वही सरकारी विधेयकों और प्रशासनिक मंजूरियों को लेकर सरकार स्तर पर आगें निर्णय किए जाएगें। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़