एनआईए अधिकारी की हत्या मामले में सौ से ज्यादा से पूछताछ

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गत दो अप्रैल को हुई एनआईए अधिकारी मोहम्मद तंजील अहमद की हत्या की घटना के सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गत दो अप्रैल को हुई एनआईए अधिकारी मोहम्मद तंजील अहमद की हत्या की घटना के सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जबकि कई जगह छापेमारी कर सौ से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है। आज दोपहर को यहां आए प्रदेश के डीजीपी पुलिस जाविद अहमद ने बताया कि इस मामले में न तो कोई जल्दबाजी की जाएगी और न ही कोई समय सीमा तय की जाएगी। लेकिन सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी।

डीजीपी जाविद अहमद आज दोपहर हेलीकॉप्टर से बिजनौर पुलिस लाइन पहुँचे। यहाँ उन्होंने कुछ देर अधिकारियों से बात की। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने उन दावों का खंडन किया जिनकी चर्चा मीडिया में आ रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है जबकि बिजनौर, अलीगढ़ और दिल्ली आदि जगहों पर छापेमारी कर सौ से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है। इनमें से कई लोगों ने जो कुछ बताया है उससे मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी। जाविद ने बताया कि एनआईए भी एटीएस, एसटीएफ के साथ मिलकर काम कर रही है। डीजीपी ने कहा कि हम इस मामले के हल के लिए न तो समय सीमा तय करेंगे और न ही जल्दबाजी करेंगे लेकिल सच्चाई जल्दी ही सामने आ जाएगी। इसके बाद वह घटना स्थल सहसपुर रवाना हो गए।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़