बाढ़ प्रभावित पांच राज्यों में बचाया गया 26 हजार से अधिक लोगों को

[email protected] । Aug 22 2016 5:08PM

बाढ़ प्रभावित बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ ने अभी तक 26400 से अधिक लोगों को बचाया है।

बाढ़ प्रभावित बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ ने अभी तक 26400 से अधिक लोगों को बचाया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने विभिन्न राज्यों में भारी वर्षा के कारण प्रभावित लोगों की मदद के लिए 56 राहत एवं बचाव दलों को लगाया है। बिहार एवं उत्तर प्रदेश में स्थिति पर नजर रखने के लिए उप महानिरीक्षक स्तर के दो अधिकारियों को लगाया गया है।

बल ने कहा, ‘‘अभी तक इस मानसून सत्र में देश के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से एनडीआरएफ की टीमों ने 26400 से अधिक लोगों को निकाला है। बचाव कार्य के अलावा इन टीमों ने इन राज्यों में 9100 से अधिक लोगों को चिकित्सा देखभाल भी मुहैया करायी है।’’ उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात एवं मध्य प्रदेश में बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। बिहार में रविवार को एनडीआरएफ टीमों ने दीदारगंज से 3400 लोगों, बख्तियारपुर से 580, दानापुर से 545, छपरा से 380, वैशाली से 355 और मनेर में 15 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बल ने कहा कि 11 बाढ़ बचाव टीमों ने रविवार को उत्तर प्रदेश के बलिया से 275 लोगों, वाराणसी से 275 लोगों एवं चित्रकूट से 325 लोगों को बचाया। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से रविवार को पानी में फंसे 147 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। एनडीआरएफ ने कहा कि बल के सिक्किम में पहले से ही तैनात टीम ने रविवार को तिंगबंग एवं लिंगडांग गांवों से 450 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन बाढ़ पीड़ित राज्यों में बचाव एवं राहत अभियान चलाने में पूर्ण सहयोग का वादा किया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं तथा उन्होंने इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की है। राजनाथ की आज सुबह उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उत्तराखंड के हरीश रावत, बिहार के नीतीश कुमार एवं राजस्थान की वसुंधरा राजे से फोन पर बातचीत हुई और उन्होंने संबद्ध राज्यों की स्थिति का जायजा लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़