कनार्टक में मंदिरों के साथ एक जून से खुल सकते हैं मस्जिद और गिरजाघर: येदियुरप्पा

हिंदू धार्मिक संस्थानों और धर्मार्थ प्रबंधन (मुजराई) मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा था कि राज्य में दो महीने से अधिक समय से मंदिर बंद चल रहे हैं और उन्हें एक जून से श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘ जब हम कहते हैं कि मंदिर खोले जाएंगे तो गिरजाघर और मस्जिदें भी खुलनी चाहिए, उन पर कोई पाबंदी नहीं होगीं’’ उन्होंने कहा,‘‘हमारे देश में कानून सब के लिए समान है .... लेकिन इन सब के लिए केंद्र सरकार की अनुमति की आवश्यकता है। हम इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं, हम इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हमें कोरोना वायरस के साथ जीना शुरू करना होगा और इसके लिए कदम उठाने की जरूरत है।’’ येदियुरप्पा का यह बयान मंदिरों को खोलने और मस्जिदों और गिरजाघरों के बारे में कोई उल्लेख नहीं होने पर कुछ वर्गों द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में था।We will wait for PM's decision over re-opening of temples, mosques and churches: Karnataka Chief Minister's Office https://t.co/3dmVNwyYao
— ANI (@ANI) May 27, 2020
इसे भी पढ़ें: डीके शिवकुमार ने योगी आदित्यनाथ से कहा, UP आपकी सरकार की निजी संपत्ति नहीं
हिंदू धार्मिक संस्थानों और धर्मार्थ प्रबंधन (मुजराई) मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा था कि राज्य में दो महीने से अधिक समय से मंदिर बंद चल रहे हैं और उन्हें एक जून से श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि मंदिरों को खोलने का निर्णय लॉकडाउन पर केन्द्र के दिशानिर्देशों पर आधारित होगा। मॉल और सिनेमाघर खोलने के संबंध में एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘यह सब केन्द्र की अनुमति पर निर्भर करेगा मैं कोई निर्णय नहीं ले सकता।
अन्य न्यूज़












