Hathras में मंदिर से लौट रहे मां-बेटे की Road Accident में मौत, डंपर जब्त

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

डंपर की टक्कर लगने के बाद सड़क पर घायल पड़े मां-बेटे को मौके पर मौजूद लोगों ने जिला बागला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया।

 हाथरस जिले में मंदिर से पूजा कर लौट रहे मां- बेटे की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में इगलास मार्ग पर तब हुआ जब एक डंपर ने शिक्षा मित्र ललितेश शर्मा (40) और उनके 14 वर्षीय बेटे उदय शर्मा को टक्कर मार दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह पति तेजस शर्मा और बेटे के साथ मंदिर गईं थीं और वहां पूजा करने के बाद लौट रही थीं। उनके मुताबिक, डंपर की टक्कर लगने के बाद सड़क पर घायल पड़े मां-बेटे को मौके पर मौजूद लोगों ने जिला बागला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीओ ने बताया कि पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़