MP विधानसभा ने Sharad Yadav और अन्य दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की

Sharad Yadav
प्रतिरूप फोटो
ANI
पूर्व केंद्रीय मंत्री शांति भूषण और मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल ओपी कोहली को भी श्रद्धांजलि दी गई। मंगलवार को बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष गिरीश गौतम ने हाल ही में यादव,भूषण और कोहली सहित प्रमुख नेताओं के निधन का जिक्र किया।

मध्यप्रदेश विधानसभा ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव और अन्य दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यादव को एक ऐसे नेता के रूप में याद किया जिन्होंने देश की राजनीति को गहराई से प्रभावित किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री शांति भूषण और मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल ओपी कोहली को भी श्रद्धांजलि दी गई। मंगलवार को बजट सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष गिरीश गौतम ने हाल ही में यादव,भूषण और कोहली सहित प्रमुख नेताओं के निधन का जिक्र किया।

चौहान ने कहा कि प्रदेश को शरद यादव पर गर्व है, उनका जन्म राज्य के नर्मदापुरम जिले में हुआ था। सदन ने सखाराम देवकरण पटेल, नंदा मंडलोई, नरेंद्र प्रताप सिंह, झनकलाल ठाकुर, राधेश्याम शर्मा, और भागवत भाऊ नागपुरे सहित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्यों को भी श्रद्धांजलि दी। दिवंगत नेताओं को याद करने के बाद सदन ने दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद अध्यक्ष ने दिवंगत नेताओं के सम्मान में सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़