R से रिजेक्टेड, A से एब्सेंट माइंडेड, शिवराज ने बताया Rahul का फुल फॉर्म

shivraj
अभिनय आकाश । Mar 26 2021 1:21PM

असम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अंग्रेजी में राहुल नाम का मतलब बताते हुए कहा कि Rahul का मतलब है R से रिजेक्टेड, Aसे एबसेंटमाइंडेड, H से होपलेस, U से यूजलेस, L से लॉयर।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असम में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने असम के कामरूप जिले के पालसबाड़ी में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी का फुल फॉर्म भी बताया। असम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अंग्रेजी में राहुल नाम का मतलब बताते हुए कहा कि Rahul का मतलब है R से रिजेक्टेड, Aसे एब्सेंट माइंडेड, H से होपलेस, U से यूजलेस, L से लॉयर। 

इसे भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में 56 नहीं 36 घंटे का लॉकडाउन, आपदा प्रबंधन की बैठक में लिया गया निर्णय

 शिवराज ने राहुल के संघ पर किए ट्वीट को भी निशाने पर लिया। राहुल ने ट्वीट किया था कि मेरा मानना है कि RSS व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएँ होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो RSS में नहीं है। जिसके जवाब में शिवराज ने लिखा कि जिनके लिए परिवार का मतलब सिर्फ़ एक ‘उपनाम’ में सिमट कर रह गया हो, वो क्या जाने परिवार क्या होता है!

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़