MP के गृह मंत्री बोले, कांग्रेस सरकार का गिरना राजनीतिक घटनाक्रम था, आर्थिक नहीं

 MP

भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सरकार का गिरना एक राजनीतिक घटनाक्रम था आर्थिक घटनाक्रम नहीं। मिश्रा ने कहा,‘‘ सुरेश धाकड़ को हमने एक चवन्नी तक नहीं दी है।’’ इससे पहले कार्यक्रम में मंत्री रांठखेड़ा ने कहा ,‘‘लोग मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैंने पैसे लेकर दलबदल किया है’’।

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को कहा कि मार्च में कांग्रेस के 22 विधायकों का दलबदल कर भाजपा में आना और तत्कालीन कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का गिरना एक राजनीतिक घटनाक्रम था आर्थिक घटनाक्रम नहीं। उन्होंने कहा कि इसमें विधायकों की कोई खरीद-फरोख्त नहीं हुई है, जैसा की कांग्रेस नेताआरोप लगा रहे हैं। मिश्रा ने शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। 

इसे भी पढ़ें: MP में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के लिए कमलनाथ के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार जिम्मेदार: नरोत्तम मिश्रा

उन्होंने पोहरी के पूर्व विधायक और अब प्रदेश में राज्यमंत्री बने सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि चूंकि सुरेश धाकड़ ने अपनी राजनीतिक वल्दियत में श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया लिख रखा था और कांग्रेस सरकार में सिंधिया का अपमान किया जा रहा था, इस कारण उन्होंने कांग्रेस सरकार को गिरा दिया। मिश्रा ने बताया कि सुरेश धाकड़ की वफादारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ थी, इसलिए वह भी कांग्रेस छोड़कर उनके साथ भाजपा में आ गए। उन्होंने जोर देकर कहा,‘‘ मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह राजनीतिक घटनाक्रम था, आर्थिक घटनाक्रम बिलकुल नहीं था।’’ मिश्रा ने कहा,‘‘ सुरेश धाकड़ को हमने एक चवन्नी तक नहीं दी है।’’ इससे पहले कार्यक्रम में मंत्री रांठखेड़ा ने कहा ,‘‘लोग मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैंने पैसे लेकर दलबदल किया है’’।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़