MP ने कोरोना की तीसरी लहर हुई भयावक, भोपाल में मिले 1008 मरीज

Corona in mp
सुयश भट्ट । Jan 14 2022 11:42AM

इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1291 नए केस मिले हैंम स्वास्थ्य विभाग ने 10527 सैम्पल्स की जांच की गई। फिलहाल सक्रिय मरीज 6626 हैं। वहीं भोपाल में 1008 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। और एक्टिव केस की संख्या 3964 पहुंच गई है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। भोपाल और इंदौर में कोरोना के बड़े हॉटस्पॉट बने हुए है। पिछले 24 घंटे में इंदौर में सबसे अधिक 1291 मामले सामने आए है। जबकि भोपाल में 1008 मरीज मिले है।

दरअसल इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1291 नए केस मिले हैंम स्वास्थ्य विभाग ने 10527 सैम्पल्स की जांच की गई। फिलहाल सक्रिय मरीज 6626 हैं। वहीं भोपाल में 1008 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। और एक्टिव केस की संख्या 3964 पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें:झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,000 नए मामले, पांच मरीजों की मौत 

प्रदेश के जबलपुर जिले में 349 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 1587 है। इसी कड़ी में  ग्वालियर में 570 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। कल 584 कोरोना केस सामने आए थे। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2622 हो गई है।

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर भयावह होती जा रही है। प्रदेश के कई प्रशासनिक अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसके साथ ही अब राजनेता भी कोरोना संक्रमित हो रहे है। परेशानी की बात यह है कि ये राजनेता पिछले दिनों कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़ें:Covid-19 India Updates | 24 घंटों में भारत ने 2,64,202 नए मामले दर्ज, 315 लोगों की गयी जान 

ये मंत्री, विधायक मिल चुके कोरोना पॉजिटिव:

  1.  कमल पटेल, कृषि मंत्री
  2.  विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री
  3.  तुलसी सिलावट,जल संसाधन मंत्री
  4.  गोविंद सिंह राजपूत, राजस्व मंत्री 
  5.  महेंद्र सिंह सिसोदिया,पंचायत मंत्री 
  6. रामेश्वर शर्मा, भाजपा विधायक
  7.  पीसी शर्मा,कांग्रेस विधायक

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़