23 जुलाई की शाम को होगा राष्ट्रपति मुखर्जी का विदाई कार्यक्रम

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, ''''23 जुलाई की शाम राष्ट्रपति के लिए एक विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर सांसद उनको अपनी हस्ताक्षर वाली कॉफी टेबल बुक भेंट करेंगे।’’
संसद के सदस्य राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आगामी रविवार को एक कॉफी टेबल बुक विदाई उपहार के तौर पर भेंट करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रविवार को सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ''23 जुलाई की शाम राष्ट्रपति के लिए एक विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर सांसद उनको अपनी हस्ताक्षर वाली कॉफी टेबल बुक भेंट करेंगे।’’
मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है। अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे। सुमित्रा महाजन ने कहा कि नौ अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लोकसभा में इस विषय पर चर्चा की योजना है। उन्होंने कहा कि सदस्यों ने सहमति जताई कि सदन की 19 दिनों की कार्यवाही में कोई व्यवधान नहीं पड़ना चाहिए।
अन्य न्यूज़












