मिस्टर राजस्थान रहा युवक हनी ट्रैप का हुआ शिकार, लेडी डांसर ने ब्लैकमेल कर वसूले लाखों पैसे

honey trap
निधि अविनाश । Mar 23 2022 2:57PM

बताया जा रहा है कि महिला अश्लील तस्वीरें दिखाकर शख्स को ब्लैकमेल करती थी। जयपुर के संजय सर्किलथाना पुलिस ने दावा करते हुए बताया कि, उसने इस मामले में आरोपी महिला को 19.50 लाख रुपये चेक और 50 हजार कैश लेते रंगे हाथों पकड़ा है। महिला का नाम राधा सैनी बताया जा रहा है।

जयपुर में हनी ट्रैप का एक मामला सामने आया है। मिस्टर राजस्थान रह चुके एक शख्स को एक महिला डांसर ने अपने जाल में फंसाया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला अश्लील तस्वीरें दिखाकर शख्स को ब्लैकमेल करती थी। जयपुर के संजय सर्किलथाना पुलिस ने दावा करते हुए बताया कि, उसने इस मामले में आरोपी महिला को 19.50 लाख रुपये चेक और 50 हजार कैश लेते रंगे हाथों पकड़ा है। महिला का नाम राधा सैनी बताया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: मंदिर के मेले में मुस्लिमों को दुकान लगाने पर बैन, कर्नाटक में लगाए जा रहे ऐसे पोस्टर

क्या है पूरा मामला

आरोपी राधा सैनी पांच साल पहले मिस्टर राजस्थान के संपर्क में आई थी। मिस्टर राजस्थान का नाम अनिश है। पीड़ित अनिश ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि, राधा सैनी से करीब 5 साल पहले वह संपर्क में आया था। उसने बताया कि, उस दौरान महिला मेट्रो में नौकरी करती थी। करीब एक साल पहले ही लड़के की शादी हो चुकी थी और इसी का फायदा उठाकर महिला ने शख्स को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और भारी रकम वसूलने लगी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला से पीछा छुड़ाने के लिए पीड़ित शख्स ने कई बार  6 लाख रुपये दिए लेकिन इसके बावजुद महिला शंता नहीं बैठी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगी। पुलिस ने बताया कि, आरोपी महिला ने इस बार पीड़ित शख्स से 20 लाख रुपये की मांग की। मामला जब हाथ से निकलने लगा तो शख्स ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जाल बिछाने और महिला को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पीड़ित और आरोपी के बीच एक सौदा तय कराया और एक जगह मिलने को बुलाया। तय सौदे के मुताबिक, आरोपी युवती चांदपोल पहुंची जहां पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़