राम नगरी से 17 अप्रैल को श्री कृष्ण जन्मभूमि तक निकाली जाएगी मुक्ति यात्रा

Mukti Yatra will be taken out from Ram Nagari to Shri Krishna Janmabhoomi
प्रतिरूप फोटो
सत्य प्रकाश । Jan 16 2022 11:05PM

श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के पदाधिकारियों की हुई बैठक में बताया गया कि 4 सूत्री मांगों को लेकर अयोध्या से निकले वाली यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हो सकते हैं। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के प्रमुख राजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस साल की होली मथुरा में मनाएंगे और मुख्यमंत्री को उस कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगे।

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन की तैयारी शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल की महत्वपूर्ण बैठक अयोध्या में आयोजित की गई जिसमे संगठन के प्रमुख राजेश मणि त्रिपाठी सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिसमें बताया गया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि काशी विश्वनाथ मुक्ति को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत द्वितीय चरण की यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया है। राष्ट्रीय पदाधिकारियों के द्वारा द्वितीय चरण के यात्रा की तारीख तय की गई।

इसे भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर श्री रामलला को लगा खिचड़ी के साथ दही, पापड़, घी, अचार का भोग 

17 अप्रैल कृष्ण पक्ष को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अयोध्या से काशी तक श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल की यात्रा जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया जाए। जिसमें बताया गया है कि गौ हत्या पर पूर्णता पूर्ण प्रतिबंध लगे, श्री कृष्ण जन्म भूमि तथा काशी से अतिक्रमण हटाकर देवस्थान के समस्त भूमि हिंदू समुदाय को सौंपी जाए, सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाए तथा वैदिक बोर्ड का गठन किया जाए, भारत देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए तथा हिंदू राष्ट्र का नया संविधान बनाया जाए।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी के अयोध्या विधानसभा से चुनाव न लड़ने पर संत नाराज

श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के प्रमुख राजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि इस साल की होली मथुरा में मनाएंगे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करेंगे। वही बताया कि 29 नवंबर की अर्धरात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया। तथा हमारे लोगों को जगह जगह रोका दिया गया और मथुरा से धारा 144 लगाकर पूरे मथुरा को छावनी में तब्दील कर दिया गया उसके बावजूद भी 25000 लोग मथुरा में पहुंचे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़