Mumbai Local Horror । मलाड स्टेशन पर Professor की चाकू से गोदकर हत्या, CCTV से पकड़ा गया आरोपी

मुंबई के मलाड स्टेशन पर लोकल ट्रेन के गेट पर हुए विवाद के कारण एक कॉलेज प्रोफेसर आलोक सिंह की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी ओंकार शिंदे को वसई से गिरफ्तार कर लिया है और हमले के पीछे के असली मकसद की जांच कर रही है।
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में हिंसा की एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। मलाड रेलवे स्टेशन पर मामूली विवाद के बाद एक कॉलेज प्रोफेसर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। गवर्नमेंट रेलवे पुलिस ने इस मामले में 27 वर्षीय आरोपी ओमकार शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है।
मामूली बहस का खूनी अंत
पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार को मलाड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर हुई। पीड़ित की पहचान आलोक सिंह के रूप में हुई है, जो विले पार्ले के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रोफेसर थे। बताया जा रहा है कि ट्रेन के गेट पर चढ़ने-उतरने को लेकर प्रोफेसर और आरोपी के बीच कहा-सुनी शुरू हुई थी। मुंबई की लोकल ट्रेनों में भीड़ के दौरान ऐसी बहसें आम हैं, लेकिन यहाँ मामला जानलेवा हो गया।
इसे भी पढ़ें: Thalapathy Vijay की DMK-AIADMK को सीधी चुनौती, TVK अकेले लड़ेगी Tamil Nadu Election 2026
सरेआम चाकू से किए कई वार
जैसे ही ट्रेन मलाड स्टेशन पहुंची और दोनों प्लेटफॉर्म पर उतरे, आरोपी शिंदे ने अपना आपा खो दिया। उसने अचानक एक धारदार चाकू निकाला और प्रोफेसर आलोक सिंह के पेट में कई बार वार किए। हमले के बाद प्रोफेसर लहूलुहान होकर प्लेटफॉर्म पर ही गिर पड़े और आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। इस घटना से स्टेशन पर मौजूद हजारों यात्रियों के बीच दहशत फैल गई।
इसे भी पढ़ें: CBI जांच और Film पर बैन, चौतरफा हमलों के बीच गरजे Vijay, कहा- 'सरेंडर नहीं करूंगा'
सीसीटीवी की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस
बोरीवली गवर्नमेंट रेलवे पुलिस ने स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया, जिसमें एक युवक सफेद शर्ट और नीली जींस में फुट ओवर ब्रिज की तरफ भागता हुआ नजर आया। तकनीकी जांच और खुफिया जानकारी की मदद से पुलिस ने आरोपी ओमकार शिंदे का पीछा किया और उसे वसई से गिरफ्तार कर लिया।
हत्या के पीछे की गहराई से जांच
हालांकि शुरुआती जांच में हत्या की वजह 'गेट पर हुआ झगड़ा' बताई जा रही है, लेकिन पुलिस हमले की क्रूरता को देखकर हैरान है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'सिर्फ उतरने की बात पर अजनबी को कई बार चाकू मारना सामान्य नहीं है। हम जांच कर रहे हैं कि क्या इनके बीच कोई पुरानी दुश्मनी थी या आरोपी की मानसिक स्थिति कैसी है।' फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
अन्य न्यूज़











