त्रिपुरा के छात्र की हत्या देश में नफरत की स्थिति में चिंताजनक वृद्धि को दर्शाती है: अशोक गहलोत

Ashok Gehlot
ANI

कांग्रेस की राजस्थान इकाई के वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या देश में नफरत में ‘चिंताजनक वृद्धि’ को दर्शाती है।

कांग्रेस की राजस्थान इकाई के वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या देश में नफरत में ‘चिंताजनक वृद्धि’ को दर्शाती है। दोनों नेताओं ने दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की।

इसे भी पढ़ें: Air India Express Pilot Arrested | यात्री से मारपीट मामले पर एयर इंडिया पायलट पर बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी से हटाया, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

त्रिपुरा के उनाकोटि जिले के छात्र एंजेल चकमा (24) पर नौ दिसंबर को छह लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया था, जब वह खुद पर और अपने छोटे भाई पर की गईं नस्लीय टिप्पणियों का विरोध कर रहा था। चकमा ने 26 दिसंबर को अस्पताल में दम तोड़ दिया। उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक चिकित्सा रिपोर्ट से पता चलता है कि हमले में चकमा की रीढ़ की हड्डी और सिर पर घातक चोट लगी थी।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश की राजनीति का एक युग समाप्त! पूर्व पीएम खालिदा जिया का 80 की उम्र में निधन, शेख हसीना से दशकों चली थी प्रतिद्वंद्विता

गहलोत ने‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह घटना देश में नफरत और असहिष्णुता में ‘चिंताजनक वृद्धि’ को दर्शाती है। पायलट ने कहा कि यह देखना बेहद परेशान करने वाला है कि कैसे नफरत फैलाने वाले निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़