मुरली मनोहर जोशी, पवार को पद्म विभूषण से नवाजा गया

[email protected] । Mar 30 2017 10:25PM

शरद पवार, मुरली मनोहर जोशी और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत पीए संगमा, क्रिकेटर विराट कोहली और गायिका अनुराधा पौडवाल सहित 39 लोगों को आज पद्म पुरस्कार प्रदान किये गए।

दिग्गज नेताओं शरद पवार, मुरली मनोहर जोशी और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत पीए संगमा, क्रिकेटर विराट कोहली और गायिका अनुराधा पौडवाल सहित 39 लोगों को आज पद्म पुरस्कार प्रदान किये गए। राष्ट्रपति भवन में आज शाम आयोजित विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जोशी, पवार, संगमा (मरणोपरांत) और ईसरो के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर उडीपी रामचन्द्र राव को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा।

योग गुरु स्वामी निरंजनानंद सरस्वती, थाईलैंड की राजकुमारी महा चक्री सिरिनधोरन और भारत में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के जनक तेथेमटोन एराच उदवाडिया को पद्म भूषण सम्मान दिया गया। इस वर्ष कुल 89 लोगों के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गयी, जिनमें से 39 को आज पुरस्कृत किया गया। अन्य लोगों को 13 अप्रैल को सम्मानित किया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़