सियासी उठापटक के बीच शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, सुप्रिया सुले भी रहीं मौजूद

Sharad Pawar
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार की शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड भी मुख्यमंत्री आवास में मौजूद रहे। इससे पहले उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से भावुक अपील की।

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार की शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड भी मुख्यमंत्री आवास में मौजूद रहे। दरअसल, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने 34 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेजी है। 

इसे भी पढ़ें: ठाकरे के विरुद्ध, शिवसेना में गृह युद्ध, वायरल हुआ फडणवीस का पुराना वीडियो- मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा 

पद छोड़ने को तैयार हैं ठाकरे

शरद पवार से मुलाकात से पहले उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि अगर बागी विधायक उनसे यह कहते हैं कि वह उन्हें (उद्धव ठाकरे) मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते तो वह अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। अगर शिव सैनिकों को लगता है कि वह (उद्धव ठाकरे) पार्टी का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं तो वह शिवसेना अध्यक्ष पद भी छोड़ने के लिए तैयार हैं। 

इसे भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे को छोड़कर नागपुर लौटे नितिन देशमुख, बोले- मुझे किया गया था किडनैप, मैं उद्धव ठाकरे के साथ हूं 

शिंदे ने व्हिप को बताया गैरकानूनी

एकनाथ शिंदे ने विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी जारी करते शिवसेना के व्हिप को गैरकानूनी बताया। आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे के शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में बने रहने को लेकर 34 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी राज्यपाल के पास भेजी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़